गोपालगंज

गोपालगंज: जुमई बाइक से जा रहे प्रवासी मजदूरों को अज्ञात वाहन ने मारा धक्का, दो मौत, एक घायल

गोपालगंज में दिल्ली से अपने घर जमुई जाने के दौरान एक मासूम बच्चे की जहा सडक दुर्घटना में मौके पर हु मौत हो गयी. वही दुर्घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने गंभीर हालात को देखते हुए सभी घायलों को पटना रेफर कर दिया जहाँ जाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना मांझागढ़ के दुलदुलिया के समीप एनएच 28 की है. इसके पूर्व कल भी गोपालगंज में बाइक से बंगाल जा रहे एक मजदुर की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों की पहचान 10 वर्षीय मासूम दानिश एवं अमजद के तौर पर हुई है.

बताया जाता है की चार बाइक पर आठ लोग सवार होकर दिल्ली से जमुई जा रहा था. तभी तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. जिसमे बाइक सवार सभी लोग बिच सडक पर गिर गए. इस दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ घायलों की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जहाँ जाने के दौरान एक व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गयी. बताया जाता है की दिल्ली से मोहम्मद आलम अंसारी अपने अन्य साथियो के साथ बाइक से ही चले थे. सभी बाइक सवार व्यक्ति अपने अपने परिवार को बाइक से ही लेकर जमुई के झाझा जा रहे थे. तभी यहाँ हादसा हो गया.

जिले में लॉक डाउन के बाद सड़क हादसे में अबतक एक दर्जन से ज्यादा लोगो की मौत हो गयी है. जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है. मृतकों में सभी दूसरे जिले के रहने वाले थे. जबकि गोपालगंज के चार लोगो की मौत यूपी के मुज़फ्फरनगर में हो गयी. वे सभी हरियाणा से अपने गृह जिले गोपालगंज में पैदल ही आ रहे थे. तभी हादसे के शिकार हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!