गोपालगंज: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के प्रति समुदाय को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ रवाना
गोपालगंज: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार- प्रसार तेज कर दी गयी है। इसको लेकर विभाग के द्वारा प्रचार रथ को रवाना किया गया है। रथ के माध्यम से आमजनों को जागरूकर करने का प्रयास किया जायेगा। सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि 22 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। राज्य में 1वर्ष से19 वर्ष आयु के सभी बच्चों एवं किशोरों को स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र में निर्धारित खुराक के अनुसार निशुल्क दवा खिलाई जाएगी। 24 से 26 अप्रैल को माप-आप दिवस मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत छूटे हुए बच्चों एवं किशोरों को माप-आप दिवस के दिन कृमि नियंत्रण की दवाई अल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। एल्बेंडाजोल दवा खाने के बाद बच्चे एवं किशोर स्वास्थ्य और एक्टिव रहेंगे।बच्चों के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, पोषण की स्थिति में सुधार व उन्हें गुणवत्तापूर्ण जीवन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम का सफल संचालन महत्वपूर्ण है। उन्होंने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित व अनामांकित 01 से 19 साल तक के बच्चों को चिह्नित करते हुए कृमि नाशक दवा का सेवन सुनिश्चित कराना है। उन्होंने बताया, स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका सहित अन्य विभागों के परस्पर से सहयोग अभियान की सफलता के लिये जरूरी है। इसके लिए प्रखंड स्तर पर सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ,निजी विद्यालय के संचालकों के साथ इसे लेकर बैठक आयोजित कराई जाएगी।
डीआईओ डॉ. शक्ति कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए त्रिस्तरीय माइक्रो प्लान बनाया जायेगा। जिसमें आशा, आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों को शामिल किया जायेगा। दवा खाने के बाद यदि किसी बच्चे का जी मिचलाने की शिकायत हो तो घबराने की जरूरत नहीं है। उसे तुरंत स्वच्छ पानी पिलाएं एवं बेड पर लिटा दें। लिहाजा मिचली बंद हो जाएगी। अगर विशेष दिक्कत हो तो निकट के सरकारी अस्पताल में ले जाकर डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
उम्र के अनुपात में कराया जायेगा दवा का सेवन:
- 1 से 2 वर्ष के बच्चे- आधी गोली को चूरकर स्वच्छ पानी में मिलकर चम्मच से पिलाना
- 2 से 6 वर्ष तक के बच्चे- एक पूरी गोली चूरकर पानी के साथ
- 6 से 19 वर्ष तक के बच्चे- पूरी एक गोली चबाकर पानी के साथ