गोपालगंज

गोपालगंज में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक ही दिन में मिले 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़

गोपालगंज में एक दिन में अबतक के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद जिला प्रशासन ने जहा हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। वही जिस जिस इलाके के मरीज है। वहा के इलाके को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

आज जिले में सबसे ज्यादा कुल 31 नए मामले सामने आये है। जिसमे अधिकतर मरीज गुजरात और महाराष्ट्रा का रहने वाले है। जिन लोगो का सैंपल बाहर भेजा गया था। सभी मरीज 08 मई से 16 मई के बीच में बाहर से अपने गृह जिले में आये थे। कोरोना पॉजिटिव मरीजो में अधिकतर युवा है और उनकी उम्र 20 साल से 35 साल के बीच में है। सभी मरीजो को क्वारंटाइन सेण्टर में रखा गया है। जिले में अब कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 63 हो गयी है। जिला प्रशासन के द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक पूर्व में 18 मरीजो में नेगेटिव केस आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था। लेकिन अभी भी जिले में 45 एक्टिव केस है।

गौरतलब है की महज एक सप्ताह में जिले में 45 नए पॉजिटिव केस मिले है। यह आंकड़ा चौकाने वाला है। यहाँ 11 मई को 2 नए मरीज, 12 मई को 2 नए मरीज, 13 मई को 2 नए मरीज  फिर 16 मई को 8 और आज 18 मई को 31 नए मरीज मिले है। यानि 7 दिनों में 45 नए मामले सामने आये है।

गोपालगंज जिला प्रशासन के द्वारा जिन-जिन इलाको से मरीजो में कोरोना के पॉजिटिव केस मिले है। उन सभी इलाको को कन्टेनमेंट घोषित करते हुए वहा आने जाने वाले सभी रास्तो को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पुरे गाँव और घर को सेनिटाइज करने के साथ दवाओ का भी छिडकाव किया जाएगा। अधिकारिओ के द्वारा माइक से लोगो से घरो में रहने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही गोपालगंज शहर को दोबारा बफर जोन घोषित कर दिया गया है। डीएम ने लोगो से सख्ती से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है। इसके साथ ही लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग भी फॉलो करने की सलाह दी जा रही है।

बता दे की गोपालगंज में कोरोना के नए मरीजो के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण मजदूरो के बाहर से आने का सिलसिला है। यहाँ गुजरात के अहमदाबाद, सूरत से ज्यादा मजदुर वापस आ रहे है। इसके अलावा दिल्ली, नोयडा, महाराष्ट्रा के पूना, जयपुर से ज्यादा मरीज आ रहे है।

कोरोना के नए मामले :-

क्रमांक प्रखंड गाँव उम्र कहाँ से आए है कब आए है
1 सदर भैसही 20 नागपुर 07-05-2020
2 सदर बाबु बिसुन्पुरा 30 अहमदाबाद 07-05-2020
3 सदर मसान थाना 37 सूरत 07-05-2020
4 सदर मसान थाना 46 सूरत 07-05-2020
5 सदर मसान थाना 20 सूरत 07-05-2020
6 सदर मसान थाना 46 सूरत 07-05-2020
7 सदर तिर्बिरवा 36 सूरत 07-05-2020
8 सदर मसान थाना 40 सूरत 07-05-2020
9 सदर मसान थाना 41 सूरत 07-05-2020
10 सदर मसान थाना 30 सूरत 07-05-2020
11 सदर मसान थाना 50 सूरत 07-05-2020
12 सदर सरेय वार्ड न० 3 30 सूरत 07-05-2020
13 सदर हजियापुर वार्ड न० 8 19 सूरत 08-05-2020
14 सदर काकड़कुंड 28 वडोदरा 08-05-2020
15 सदर हजियापुर वार्ड न० 8 29 वडोदरा 10-05-2020
16 सदर हिरा पाकड़ 30 वडोदरा 10-05-2020
17 सदर बाबु बिसुन्पुरा 22 मुंबई 12-05-2020
18 सदर ओलिपुर 26 दिल्ली 09-05-2020
19 सदर ओलिपुर 27 दिल्ली 09-05-2020
20 सदर शीहोरवा 19 गुजरात 08-05-2020
21 सदर अमवा मौजे 40 सूरत 14-05-2020
22 मांझा धर्म पर्सा 26 नासिक 13-05-2020
23 मांझा धर्म पर्सा 40 दिल्ली 15-05-2020
24 मांझा धर्म पर्सा 40 दिल्ली 14-05-2020
25 मांझा छवही तक्की 21 मथुरा 08-05-2020
26 मांझा श्रीराम पुर 22 बंगलौर 05-05-2020
27 मांझा भगवानपुर 18 जयपुर 05-05-2020
28 मांझा केरवातिया टोला 17 मुंबई 13-05-2020
29 मांझा भरवलिया 36 मुंबई 13-05-2020
30 मांझा छितौनी 23 सूरत 15-05-2020
31 मांझा केशवपुर 29 अहमदाबाद 13-05-2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!