गोपालगंज: बिजली की समस्या को लेकर आमरण अनशन पर बैठेंगे जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष
गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड में बिजली की समस्या दिन पर दिन बदतर होती जा रही है। हल्की हवा और बारिश के पड़ जाने के बाद बिजली घंटो गुल हो जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
इधर मामले को लेकर शुक्रवार को सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष बृज किशोर दुबे ने पंचदेवरी बीडीओ राहुल रंजन व सीओ आदित्य शंकर को आवेदन देकर आमरण अनशन करने की सूचना दी है।
बीडीओ ने बताया कि सरपंच संघ के अध्यक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसमें 25 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय के गेट के सामने आमरण अनशन पर बैठने की सूचना दी गई है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण प्रखंड क्षेत्र के लोगों में असंतोष व्याप्त है। इसकी सूचना जिला मुख्यालय को भी भेजी जा रही है।
इधर ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली की व्यवस्था दिन पर दिन बदतर हो रही है।