गोपालगंज

गोपालगंज: विजयीपुर प्रखंड में सरकारी दुकानों पर धड़ल्ले से बिक रहा 320 रुपए बोरी का यूरिया

गोपालगंज: विजयीपुर प्रखंड में धड़ल्ले से 320 रुपए बोरी का यूरिया बिक रहा है। विजयीपुर प्रखंड के मुसहरी, पगरा, विजयीपुर मझवलिया, बंगरा बाजार की सरकारी लाइसेंसी दुकानो पर ब्लैक में यूरिया बिक रहा है। कई वर्षों के बाद इस साल यूरिया की कालाबाजारी जारी है। अधिकांश दुकानदार यही कहते हैं कि छपरा से मंगाने में 30 भाड़ा, कई जगह पोलदारी के साथ-साथ साहब लोगों का कमीशन भी देना पड़ता है।

रामनगर का एक किसान मुसहरी बाजार से 14 अगस्त को सरकारी दुकान से 320 में एक बोरी यूरिया खरीद कर ले जा रहा था। पूछने पर अपना नाम अरविंद यादव बताया। उसने यहां तक कहा कि 300 मेरे पास था। 20 के लिए मुझे किसी से उधार लेना पड़ा। उसने बताया कि विक्रेता ने कहा था की जहां जाना हो जाओ कोई क्या करेगा। जब साहब को कमीशन में 10 बोरी दिया जाता है। इसी प्रकार विजयीपुर के बीडीसी मनकेश्वर यादव ,वार्ड सदस्य संजय यादव सहित अनेक किसानों ने यूरिया के विक्रेताओं पर 266 रुपए की जगह 320 रुपए में यूरिया बेचने का आरोप लगाया है ।

इस विषय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजदेव रंजन ने कहा कि शिकायत हम लोगों के पास भी आ रही है । जांच कर अवैध दुकानदारों तथा सरकारी मूल्य से अधिक रुपए पर बेचने वालों को चिन्हित किया जाएगा ।उन्होंने सभी समन्वयक तथा किसी सलाहकारों को जांच करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!