गोपालगंज: एक्शन में दिखी फ्लाइंड स्क्वायड टीम, शहर से लेकर एनएच 28 पर चला जांच अभियान
गोपालगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर गठित फ्लाइंड स्क्वायड टीम अब एक्शन में आ गई है। मंगलवार को फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने शहर से लेकर एनएच 28 पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान दूसरे प्रांतों से आने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी गई। इस अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक लग्जरी कार की तलाशी ली गई।
फ्लाइंग स्क्वायड टीम का नेतृत्व कर रहे सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कैश लेकर चलने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसको लेकर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम लगातार अभियान चला रही है। शनिवार को भी शहर के विभिन्न चौक चौराहों के साथ ही एनएच 28 पर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दूसरे प्रांतों से आने वाले वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी गई। इस अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक लग्जरी कार की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि मतदान होने तक फ्लाइंग स्क्वायड टीम का अभियान जारी रहेगा।