गोपालगंज

गोपालगंज: बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वालों 26 लोगों से वसूला गया 13 सौ रुपये जुर्माना

गोपालगंज: कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए मास्क ही एक मात्रउपाय है। लेकिन जिले के अधिकांश लोग दोनों उपाय को नजर अंदाज कर सड़क पर घूम रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए डीएम अरशद अजीज ने निर्देश जारी किया है कि बिना मास्क पहन कर बाहर निकलने वाले लोगों की जांच कर अर्थदंड वसूला जाएगा। डीएम के निर्देश पर नगर थाना की पुलिस ने अभियान चलाकर शहर के मौनिया चौक पर जांच की। इस दौरान बिना मास्क लगाकर आने वाले 26 लोगों से 1300 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल की गई। प्रत्येक व्यक्ति से 50 रूपये के दर से पैसे की वसूल की गई। इसके साथ ही कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। पुलिस को सड़क पर उतर कर मास्क की जांच करते देख दुकानदारों ने मास्क पहन लिया।

बाजार में जो लोग मौजूद थे वे मास्क पहन लिए या गमछा या रूमाल से मुंह ढंक लिए। पुलिस ने इस दौरान बाइक चालक, ऑटो चालक के अलावा वाहनों पर बैठे यात्रियों की भी जांच की। जिस वाहन के चालक मास्क नहीं पहने थे उनसे सख्ती के साथ पुलिस पेश आई। यात्रियों को भी मास्क पहना कर उन्हें दोबारा मास्क पहन कर ही बाहर निकलने की चेतावनी दी गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लोगों से फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन कराने की हिदायत भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!