गोपालगंज में ग्रामीणों की सुझबुझ से लूट की वारदात को अंजाम देने आये अपराधी हुए फ़रार
गोपालगंज में ग्रामीणों की सुझबुझ और नगर थाना पुलिस की तत्परता से लूट की वारदात को अंजाम देने आये अपराधी सफल नहीं हो सके। वही मौके पर अपराधी अपनी एक बाइक छोड़कर फरार हो गये। ग्रामीणों ने अपराधियो की छोड़ी गयी लावारिस बाइक को जब्त कर नगर थाना पुलिस को सौप दिया है। घटना नगर थाना मकुनिया पुल के समीप की है।
जानकारी के मुताबिक कुछ अपराधी मकुनिया पुल के पास लूट की घटना को अंजाम देने की फ़िराक में थे। यहाँ अपराधी एक बाइक सवार युवक को लूटने की कोशिश कर रहे थे तभी इसकी भनक ग्रामीणों को लगी। सैकड़ो की संख्या में पहुचे ग्रामीणों ने लूट की घटना को अंजाम देने आये पराधियों को खदेड़ दिया।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के मकुनिया पुल के पास अंधेरा होते ही कुछ अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे। उन अपराधियो के पास हथियार के अलावा एक बाइक भी थी। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक बाइक को पेड़ के पास इस तरह खड़ी की गई थी जैसे कोई दुर्घटना हुई हो और ठीक बाइक के दूसरी ओर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में अपराधी घात लगाए बैठे थे। इसकी भनक ग्रामीणों को मिली। जब सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया। तब अंधेरा होने के कारण अपराधी भागने में सफल रहे। लेकिन उनकी बाइक स्थानीय ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँच कर बाइक को थाने ले गई और जांच शरू कर दी।
बता दे की नगर थाना क्षेत्र का यह इलाका अपराधियो का सेफ जोन है। जहाँ अक्सर लूटपाट की घटना होती है। हाल के दिनों में यहाँ महज एक माह में करीब आधा दर्जन लूट की घटनाये हुए है। जिसमे पुलिस अपराधियो को पकड पाने में असफल साबित हुई है।
.