गोपालगंज: जदयू के पूर्व विधायक मंजीत सिंह को मनाने के लिए पहुचे जदयू के कई नेता व मंत्री
गोपालगंज: पूर्व जदयू विधायक व सीएम नीतीश के करीबी मंजीत सिंह ने राजद का दामन थामने की जहा घोषणा कर दी थी। वही घोषणा के बाद ही सीएम नीतीश कुमार उन्हें मनाने के लिए मंत्री और पूर्व मंत्रियों की फौज गोपालगंज में भेज दी। आज गुरुवार को बरौली के देवापुर में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह पहुंची। उनके अलावा पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह और पूर्व विधायक मंजीत सिंह के करीबी व रिश्तेदार राणा रणधीर सिंह भी यहां उन्हें मनाने के लिए पहुंचे।
दरअसल बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने जदयू की सदस्यता विधानसभा चुनाव में छोड़ दी थी। और वे भाजपा प्रत्याशी व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ गए थे। कल बुधवार को मंजीत सिंह ने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर 3 जुलाई को राजद की सदस्यता ग्रहण करने का ऐलान कर दिया था। इसकी सूचना जैसे ही सीएम नीतीश कुमार को मिली उन्होंने मंजीत सिंह को मनाने के लिए कल देर रात उन्हें फोन कर कई घंटे तक बात की। बातचीत करने के बाद सीएम ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह को बरौली के देवापुर में मंजीत सिंह मिलने के लिए भेज दिया। मंत्री के अलावा पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह और पूर्व विधायक राणा रणधीर सिंह को भी मंजीत सिंह को पटना लाने के लिए भेज दिया था। लेकिन यहां पर के मंत्री लेसी सिंह ने जैसे ही मंजीत सिंह को पटना चलकर सीएम से मुलाकात करने का आग्रह किया। मंजीत के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा और उन्होंने मंजीत सिंह को जदयू में वापस लौट जाने से मना किया।
हालांकि खाद आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि मंजीत सिंह का सीएम नीतीश से पिता पुत्र जैसा सम्बन्ध है। वे पहले भी जदयू में थे और आज भी जदयू में हैं। मंत्री ने कहा कि उन्हें सीएम नीतीश कुमार ने मिलने के लिए पटना से बुलाने के लिए भेजा है। गोपालगंज से वे इन्हें पटना लेकर जा रही हैं।
पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने भी कहा कि मंजीत सिंह अपने भाई हैं। और पार्टी से कोई उनकी उपेक्षा नहीं हुई है। बल्कि वे गोपालगंज के महत्वपूर्ण स्तंभ है।