गोपालगंज डिएम ने मांझा में शौचालय निर्माण हेतु दोबारा टीम गठित कर सर्वे कराने का दिया निर्देश
गोपालगंज में शौचालय निर्माण को लेकर मांझागढ़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों मे की जा रही गृह सर्वेक्षण कार्य संतोषजनक नही होने पर जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने क्षोभ व्यक्त करते हुए दोबारा टीम गठित कर सर्वे कराने का निर्देश बीडीओ को दिया है।
बताया जाता है की प्रखंड के कोइनी, सिपाहखास, जगरनाथा, आदमापुर, भैसही एव देवापुर पंचायतों मे गृह सर्वेक्षण का कार्य मे लगे पंचायत स्तर के कर्मियों के द्वारा ठीक ढ़ंग से सर्वे का काम नहीं किया गया है। जो की 24 जुलाई की बैठक मे डीएम ने इसपर क्षोभ व्यक्त करते हुए दुबारा टीम गठित कर इन पंचायतों मे सर्वे कराने का निदेश देते हुये लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उधर कोइनी पंचायत के वाड सं 4 एव 8 मे सर्वेक्षण कर रहे प्रेरक के द्वारा एक भी घर मे शौचालय नही होने की बातेअपने रिपोर्ट मे दशाया है। जो की जाँच मे गलत पाते हुए बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने उक्त सभी पंचायतों मे लगे पंचायत कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निदेश दिया है तथा सभी कर्मियों का वेतन अवरुद्ध करने हेतु संबंधित अथिकारियो को पत्र लिखा है।