गोपालगंज के भोरे में मोटसाइकिल-बोलेरो में हुई टक्कर, हुई मौत
गोपालगंज जिला के भोरे थाना क्षेत्र के भोरे-कटेया पथ पर बोलेरो और मोटसाइकिल की आमने सामने की टक्कर से 50 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक व्यक्ति की मौत हो गई.
गोपालगंज जिला के भोरे थाना क्षेत्र के जगतौली गाँव के निवासी नथू मिया के 50 वर्षीय पुत्र मोहम्मदीन अंसारीअपने भाई के शादी कार्ड कटेया अपने रिश्तदारों को बाटने जा रहे थे की अचानक पन्न पुर गाँव के समीप कटेया के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया जिससे मोहम्मदीन अंसारी बुरी तरह से घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें रेफरल अस्पताल भोरे में लाया गया जहाँ डाक्टरो ने हालत नाजुक होने के कारण PMCH पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान सिवान से करीब एक किलोमीटर पहले ही मोहम्मदीन अंसारी की मौत हो गई. घटना की सुचना मिलने पर भोरे पुलिस घटना स्थल पर पहुँच बोलेरो को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही साथ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया.