गोपालगंज: सबेया में हुए मछली व्यवसायी हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया
गोपालगंज में मीरगंज के सबेया में हुए मछली व्यवसायी हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे है। इसके आधार पर पुलिस छापेमारी तेज कर दी है। पुलिस का दावा है कि बहुत ही जल्द हत्याकांड में शामिल हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हत्याकांड को कई एंगल से देख कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस पूरी गहराई से हत्याकांड की जांच कर रही है ताकि किसी भी पहलू से इसकी गुत्थी को सुलझा लिया जाय।
मछली व्यवसायी हत्याकांड में सूबे के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह को आरोपित किए जाने के बाद यह मामला हाईप्रोफाइल हो गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर लागातार दबाव बन रहा है जिससे पुलिस की बेचैनी बढ़ गई है। हाईलाइटेट मामला होने के कारण पुलिस के आला अफसर तक इस मामले की निगरानी में जुटे हुए है। पुलिस इस मामले की जांच कई बिन्दुओं पर कर रही है। चुनावी रंजिश या पुरानी अदावत को लेकर भी जांच की रही है। जांच में यह बात सामने आयी है कि मृतक जय बहादुर सिंह पर भी हत्या का मामला दर्ज था जिसमें वह जेल जा चुके थे। पुलिस उस घटना का फीडबैक भी ले रही है। साथ ही जयबहादुर सिंह की कुंडली भी खंगाल रही है। हांलाकि अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई खास सफलता नहीं मिली है।