गोपालगंज के मारवाड़ी मोहल्ले में बैग के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का समान जलकर ख़ाक
गोपालगंज के मारवाड़ी मोहल्ले में बैग के गोदाम में भीषण आग लग गयी. इस अगलगी में लाखो रूपये के सामान जलकर ख़ाक हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी की देखते ही देखते आग पूरी गोदाम से बाहर निकलने लगी. जिसे मौके पर पहुची दमकल की दो गाडिओं से काबू में किया जा सका. घटना नगर थाना के सबसे घनी आबादी वाले मारवाड़ी मोहल्ले की है.
जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार की देर रात अचानक बैग की गोदाम में आग लग गयी. आग की वजह शोर्ट सर्किट बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक गोदाम में आग पहले से सुलग रही थी. लेकिन किसी को भनक नहीं लगी. जब आग की लपटें अचानक तेज होकर दुकान के बाहर निकलने लगी. तब लोगो को आगलागी की सुचना मिली और फिर लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. जहा आग लगी है. वहा कई दुकाने एक साथ है. बाद में स्थानीय लोगो ने इसकी सुचना दमकल को दी. तब सुचना मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाडियो पहुची और आग पर तत्काल काबू पा लिया गया. इस अगलगी में लाखो रूपये के सामान जलने का अनुमान लगाया गया है.
बहरहाल दमकल और स्थानीय प्रशासन की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया है.
.