गोपालगंज के विशंभरपुर में कार्टन में बंद नवजात का शव पुल के किनारे लावारिस हालत में बरामद
गोपालगंज के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया दुर्ग मटिहानिया पथ पर सिपाया बाजार के पास गंडक पुल के नीचे से पुलिस ने एक नवजात का शव बरामद किया। शव को एक गत्ते में डालकर पुल के नीचे फेंक दिया गया था। मौके पर पहुंचे विशंभर पुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर कुछ ग्रामीणों ने सिपाया से दुर्ग मटिहिनिया जाने वाली पथ पर सिपाया बाजार के पास गंडक पुल के नीचे एक गत्ते में नवजात का शव पड़ा हुआ देखा। ग्रामीणों ने घटना की सूचना विशंभर पुर पुलिस को दी। शव को एक गत्ते में कुछ फटे पुराने कपड़ों और ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाली ग्लब्स के साथ डालकर फेका हुआ था। मौके पर पहुंचे विशंभरपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास की स्थिति का जायजा लिया। इस क्रम मे पुलिस ने घटनास्थल से थोड़ी दूर पर रहने वाले एक परिवार से भी पूछताछ की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
.