गोपालगंज

गोपालगंज: जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव की ट्रैक्टर पानी भरे गड्ढे में जा पलटी, बचे बाल-बाल

गोपालगंज: जन अधिकार पार्टी के नेता व पूर्व सांसद पप्पू यादव आज बुधवार को गोपालगंज पहुचे. यहाँ वे जिले के कई बाढ़ प्रभावित इलाको का दौरा किया और बाढ़ पीडितो से मिलकर उनका हाल जाना.

गोपालगंज में बरौली में जैसे ही पप्पू यादव ट्रेक्टर से पानी में जा रहे थे. तभी उनका ट्रेक्टर पानी भरे गड्ढे में पलटने से बाल बाल बच गया. इसमें खुद पप्पू यादव फंस गए. बाद में भारी मशक्कत के बाद उन्हें पानी से बाहर निकाला गया. तब वे बाढ़ पीडितो के पास पहुचे और उन्हें आर्थिक मदद दी.

पप्पू यादव ने कहा की पता नहीं सरकार 40 साल से कितने लोगो को गड्ढे में गिराया. कितने के सपने और उम्मीद छीन लिए. कितने लोगो के बच्चे गायब है. जब यहाँ बरौली पहुचे तो यहाँ 18 वर्षीय मृतक के परिजन को 15 हजार रूपये की आर्थिक मदद की. उन्होंने कहा यह सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार उन्हें मुआवजा दे. लेकिन यहाँ नेता आदमखोर हो गए है. सरकार सबको अनाज में देकर उलझा कर सिर्फ वोट लेना जानती है. पप्पू यादव ने कहा की उन्हें मरने से डर नहीं लगता है. सभी डर गए थे. लेकिन वे नहीं डरे. जब जान जानी होगी तो चली जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!