गोपालगंज

गोपालगंज में प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर रहा पिकअप वैन स्टेट हाईवे पर पलटा, चालक फरार

गोपालगंज में प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर रहा पिकअप वैन स्टेट हाईवे पर पलट गया। इस वैन के पलटने और प्रतिबंधित मांस की सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। हालांकि मौके पर पहुंचकर बरौली पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। जबकि प्रतिबंधित मांस को जमीन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया गया है। घटना बरौली के बखरौर मोड़ की है।

सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पिकअप वैन से प्रतिबंधित मांस की तस्करी की जा रही थी। और मांस लदा वैन बरौली थाना के बखरौर गांव के समीप स्टेट हाईवे में पलट गया था। पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है।

सदर एसडीपीओ ने कहा कि पिकअप वैन के चालक और गाड़ी मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह प्रतिबंधित मांस सिवान के जामो बाजार की तरफ ले जाया जा रहा था। लेकिन अचानक गाड़ी पलट गई जिसके बाद यह हादसा हुआ। घटना के बाद ही गाड़ी पर बैठे सभी तस्कर फरार हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!