गोपालगंज: राशि गबन को लेकर 3 वार्ड सदस्य और 3 सचिव पर गिरी गाज, बीडीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी
गोपालगंज: मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल जल योजना में राशि निकासी के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं कराने को लेकर 3 वार्ड सदस्य एवं 3 वार्ड सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की गाज गिरी है। मामला प्रखंड के मगहियां पंचायत का है।
जिला पदाधिकारी से मिले आदेश के आलोक में बीडीओ के निर्देश पर पंचायत सचिव विरेन्द्र पाण्डेय ने कटेया थाना में वार्ड संख्या 4 के सदस्य बटुलिया देवी व सचिव सत्येन्द्र राम, वार्ड संख्या 7 के वार्ड सदस्य रामबेलास यादव व सचिव अजय कुमार यादव तथा वार्ड संख्या 8 के सदस्य राजकिशोर सिंह व सचिव बंका सिंह व केडी ट्रेडर्स के मालिक कन्हैया सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को जानबूझकर बाधित करने एवं सरकारी राशि के गबन का आरोप है।
प्राथमिकी में बताया है कि वार्ड संख्या 4 के क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति को पंचायत द्वारा कुल 31 लाख 69 हजार 256 की राशि हस्तांतरित किया गया। इसी प्रकार वार्ड संख्या 7.के क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति को कुल साढ़े 17 लाख 29 हजार 747 की राशि हस्तांतरित किए गए। वहीं वार्ड 8 के क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति को कुल 22 लाख 58 हजार की राशि हस्तांतरित किए गए। तीनों वार्डो में वार्ड सचिव व सदस्यों ने केडी ट्रेडर्स के खाते में राशि हस्तांतरित की है। केडी ट्रेडर्स के मालिक कन्हैया सिंह मगहियां पंचायत के हीं निवासी हैै। लेकिन इनके द्वारा नल जल का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया। बाद में प्रखंड कार्यालय द्वारा चार-चार रिमाइंडर भेज कर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। लेकिन रिमाइंडर भेजने के काफी समय बाद तक कार्य पूर्ण नहीं कराया जा सका।