गोपालगंज

गोपालगंज में विशेष टास्क फ़ोर्स के हत्ते चढ़े 3 वाहन चोर, 3 मोटर साइकिल हुई बरामद

वाहन चोर गिरोह के सक्रीय होने के कारण गोपालगंज पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार द्वारा चुनौती के आधार पर पुलिस निरीक्षक सह मीरगंज थानाध्यक्ष के नेत्रित्व में एक विशेष टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया और गठित टास्क फ़ोर्स द्वारा बीते 1 मई को मोटर साइकिल गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के कोघागोपी गाँव निवासी बबन महतो का पुत्र धनंजय कुमार, रामनरेश शर्मा का पुत्र विकाश कुमार, उचकागांव थाना क्षेत्र के बलाहत्ता वृति टोला निवासी ललन शर्मा का पुत्र मुकेश कुमार के तौर पर हुई है. गिरफ्तार किये गए अपराधियों के निशानदेही से चोरी के 3 मोटर साइकिल बरामद किया गया है. इनकी गिरफ़्तारी से अन्य कांडो का उदभेदन होने की संभावना है तथा इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.

अपराधियों द्वारा चोरी के बरामद वाहन निम्न है :-

  1. अपाची मोटर साइकिल – BR 29D 2086
  2. अपाची मोटर साइकिल – BR 04S 7989
  3. पैशन प्रो BR 29S 5767

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!