गोपालगंज के थावे रेलवे स्टेशन के समीप के समीप बिजली का झटका लगने से व्यवसायी की हुई मौत
गोपालगंज जिला के थावे रेलवे स्टेशन के समीप मोटर चालू करने के दौरान बिजली करेंट लगने से किराना व्यवसायी की मौत हो गई.
बताया जाता है कि व्यवसायी घर के पास नाला साफ़ करने के लिए पानी का मोटर बना रहा था। व्यवसायी थावे बाजार में किराना का दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार के दिन घर का नाला साफ़ करने के लिए ख़राब हुए मोटर को बना रहा था। जिसका तार सीधे मेन बोर्ड से जुड़ा था और तार जोड़ने के समय तार मेन बोर्ड से जुड़ने की बात भूल गया जिसके झटके से ब्यावसाई की मृत्यु हो गई। मृतक थावे थाना के विदेसि टोला गांव के शम्भू प्रसाद गुप्ता का पुत्र 23 वर्षिय राजा बाबू बताया जाता है।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, वही बूढ़े पिता पैरालाइसिस का मरीज शम्भू प्रसाद और बहने रो रो कर अचेत हो जा रहे थे। मौके पर राकेश कुमार, रामा जी ,पंकज श्रीवास्तव, विनोद कुमार, संजय कुमार, धनजी प्रसाद सहित सैकड़ों लोगो ने परिवार जनों को समझा बुझा कर सांत्वना दे रहे थे।