गोपालगंज के मांझागढ़ में हुई मालिकाना गोलीकांड के बाद बदले गए थानाध्यक्ष
गोपालगंज जिले के मांझागढ़ में हुई गोलीबारी के बाद चारो तरफ़ से मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने मांझागढ़ थानाध्यक्ष राम सेवक रावत को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के टेक्निकल सेल में पदास्थापित कर दिया है. मंगलवार को यह आदेश जारी करते हुए एसपी ने मांझागढ़ थाने का चार्ज फुलवरिया थाना प्रभारी सुरेश कुमार यादव को सौंपा है. वहीं टाउन थाना से नवीन कुमार को फुलवरिया थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गयी है.