गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने ट्रक समेत 6360 बोतल शराब किया जब्त, चालक गिरफ्तार
बिहार में शराब बंदी के बाद से आय दिन पुलिस और शराब तस्करों के बिच आख मिचोली चल रहा है। इसी कड़ी में गोपालगंज जिला के कुचायकोट पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर नेशनल हाईवे 28 जलालपुर चेक पोस्ट के समीप से ट्रक समेत 6360 बोतल हरयाणा निर्मित विदेशी शराब जब्त किया। साथ ही साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब है की गोपालगंज जिला के कुचायकोट पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली की ट्रक द्वारा शराब की एक बड़ी खेप तस्कर की जा रही है। सुचना मिलते ही कुचायकोट पुलिस हरकत में आई और नेशनल हाईवे 28 जलालपुर चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग अभियान चालू किया। वाहन चेकिंग के दौरान चेकिंग पोस्ट से गुज़र रही ट्रक संख्या HR55 K 7034 को जब रोक कर तलाशी ली गयी तो ट्रक से 180 एमएल की 3360 बोतल, 375 एमएल की 2160 बोतल एवं 750 एमएल की 840 बोतल हरयाणा निर्मित अग्रेज़ी शराब बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक समेत शराब की 6360 बोतले जब्त करते हुए ट्रक चालक पंकज सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पंकज सिंह सारण जिला के मकेर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के निवासी बताए जा रहे है।