गोपालगंज

गोपालगंज: बैकुंठपुर विधायक ने एक्टर सुशांत सिंह हत्याकांड की सीबीआई जांच करने की मांग उठाई

गोपालगंज: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक मिथिलेश तिवारी ने भी सुशांत सिंह हत्याकांड की जहा सीबीआई जांच की मांग की है। वही उन्होंने कहा की केंद्र सरकार इस पुरे मामले की जाँच करवाए और दूध का दूध और पानी का पानी करे।

मिथिलेश तिवारी अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा की सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की थी। बल्कि उनकी हत्या की गयी थी। उन्होंने कहा की सुशांत सिंह राजपूत की हत्या से बिहार को बड़ी क्षति हुई है। विधायक ने कहा की सुशांत यूथ आइकॉन बनते जा रहे थे। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का परिवार अगर सीबीआई की जाँच चाहता है, तो वे भी चाहता है की इस मामले में सीबीआई की जाँच हो और केंद्र सरकार इस पुरे मामले की जाँच कराये। चुकी यह मामला छोटा नही है। इस मामले में कई बड़े चहरे सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के लडके लगातार मुम्बई जाते है अभिनेता बनाने और जब वे अपने टैलेंट पर स्थान बना लेते है। तो इस प्रकार की घटना हो जाती है। ये करोडो बिहार वासियों के सेंटिमेंट पर कुठहरा घात है। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जिस प्रकार आगे बढ़ रहे थे और यूथ आइकॉन बन रहे थे। ये कई लोगो को परेशानी का विषय था। ये आत्म हत्या नही बल्कि हत्या है। उन्होंने कहा की जिस प्रकार सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुयी है सभी का चेहरा सामने आना चाहिए और जो आरोपी हो उनके खिलाफ क़ानूनी करवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!