गोपालगंज: कटेया में मास्क पहनने के लिए चलाया गया जागरुकता अभियान, दर्जनों का का कटा चालान
गोपालगंज: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कई पाबंदियां लागू की गई है। जिसके तहत घर से बाहर निकलने वाले हर शख्स को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। जिसको लेकर कटेया प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे के नेतृत्व में शनिवार को कटेया बाजार में मास्क पहनने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा घर पर रहें। जरूरी हो तभी घर से बाहर मास्क पहन कर निकलें। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
वही बिना मास्क घूम रहे दर्जनों लोगों का चालान भी काटा गया। साथ ही उन्हें मौके पर मास्क भी उपलब्ध कराया गया।