गोपालगंज: शमशान की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने के विरोध में बुलाई गयी महापंचायत
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के हाता मठिया गांव में शमशान की सार्वजनिक जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने श्मशान भूमि के पास सोमवार को महापंचायत बुलाई।
महापंचायत में शामिल ग्रामीणों का कहना था पिछले कई पीढ़ियों से हाता मठिया गांव के इस जमीन पर ग्रामीणों द्वारा शव दाह किया जाता है। ग्रामीणों का आरोप था कि ईधर कुछ वर्षो से गांव के कुछ दबंग लोग स्मशान के इस गैरमजरूआ मालिक जमीन का अतिक्रमण करने में लगे हैं।
ग्रामीणों का कहना था कि इस अतिक्रमण को लेकर उन्होंने कई बार अंचल पदाधिकारी से लेकर अन्य पदाधिकारियों से गुहार लगाई पर किसी ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया। अतिक्रमणकारियों का हौसला बढ़ता गया और वह लगातार शमशान की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। पदाधिकारियों द्वारा मामले पर ध्यान नहीं दिए जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को उक्त जमीन के पर एकत्रित होकर महापंचायत में ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया कि अंचल पदाधिकारी अविलंब इस जमीन की पैमाइश कराए प्रशासन तत्काल उस जमीन की पैमाइश के बाद उसकी घेराबंदी कराये।
ग्रामीणों का यह भी कहना था कि कहना था कि अगर सरकार के पास जमीन के घेराबंदी का कोई मद तत्काल में उपलब्ध नहीं है तो अंचल पदाधिकारी उस जमीन की पैमाइश कराने के बाद ग्रामीणों को सौंपे। ग्रामीण आपसी सहयोग से उस जमीन का घेराबंदी करने को तैयार है ।उन्होंने कहा कि सार्वजनिक हित के मामले पर प्रशासन ध्यान नहीं देता है तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
महापंचायत में प्रमुख रूप से अशोक तिवारी, भूषण चौबे, अनिरुद्ध पंडित,गजेंद्र राम,सत्यदेव भगत, बाबूलाल राम ,नागेश्वर राम समेत तमाम ग्रामीण सामिल रहे।