गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान शराब के साथ एक महिला सहित दो लोग गिरफ्तार, कार हुई जब्त
गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के क्रम में एक लग्जरी कार से 18 बोतल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए कार सवारों में एक महिला भी शामिल है।
थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि कुचायकोट पुलिस की एक टीम बलथरी पुलिस पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक लग्जरी कार को रोककर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो कार से 18 बोतल शराब बरामद किया गया। इस कार्रवाई में कार सवार एक महिला समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए कार सवारों में रांची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 निवासी तबरेज अंसारी और माल्या अनवर शामिल है। पूछताछ में यह बात सामने आई कि जप्त की गई कार साथ गिरफ्तार किए गए लोग दिल्ली से आ रहे थे और उन्हें रांची था जाना था। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार दोनों कार सवारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।