गोपालगंज में स्कूल में घुस कर शराब के नशे में 8वी के छात्र को पीटा, छात्र की हालत नाजुक
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के परसौनी खास मध्य विद्यालय के एक छात्र को गांव के दो शराबियों द्वारा शराब के नशे में लाठी से पीटकर जख्मी कर दिया गया। जिन्हें ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना गुरुवार के दिन की है। जब छात्र विद्यालय में पढ़ रहा था।
बताया जा रहा है कि परसौनी खास गांव के स्वर्गीय वर्मा सिंह का 13 वर्षीय बेटा हिमांशु कुमार गांव के परसौनी खास मध्य विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ता है। गुरुवार की दोपहर वह अपने विद्यालय में पढ़ रहा था। इसी दौरान गांव के दो शराबियों द्वारा शराब के नशे में विद्यालय में पहुंचकर उसे लाठी से पीटना शुरू कर दिया गया। जिसका शिक्षकों द्वारा विरोध भी किया गया। इसके बावजूद शराबी छात्र को पीटना नही बंद किए।वही बुरी तरीके से पीटने के बाद शराबी मौके से चलते बने। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से घायल छात्र को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसके चिंताजनक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर छात्र के बयान पर गांव के उपेंद्र चौधरी और दहाडी चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।