गोपालगंज डीएम अरशद अज़ीज़ ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में बेवजह नाव परिचालन करने पर लगाया रोक
गोपालगंज में शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों में अलग-अलग जगह नाव पलटने से आठ लोगों की मौत होने को देखते हुए जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में बेवजह नाव परिचालन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब अति आवश्यक होने पर ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में कोई नाव का परिचालन कर सकेगा।
बताया जाता है कि सदर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित रामनगर गांव के समीप गंडक नदी में नाव पलटने से दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद बैकुंठपुर प्रखंड के परसौनी मलाही गांव के समीप गंडक नदी में नाव पलटने से चार बच्ची समेत छः लोगों की मौत हो गई। बाढ़ प्रभावित इलाके में एक के बाद एक नाव हादसे में आठ लोगों की मौत को देखते हुए जिलाधिकारी अरशद अजीज ने प्रभावित सदर प्रखंड, बरौली प्रखंड, मांझा प्रखंड, सिधवलिया प्रखंड व बैकुंठपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके में बेवजह नाव परिचालन पर रोक लगा दिया है। डीएम ने सभी बीडीओ व सीओ को पत्र जारी कर यह निर्देश दिया है कि अतिआवश्यक होने पर ही बाढ़ प्रभावित इलाके में नाव का परिचालन करने की छूट होगी। बेवजह नाव का परिचालन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए डीएम ने बीडीओ और सीओ को इस आदेश को कड़ाई से पालन करने को कहा है। इस निर्देश को अमल करने में कोताही बरतने वाले बीडीओ व सीओ पर भी कार्रवाई होगी।