गोपालगंज के मीरगंज में रिटायर्ड रेलकर्मी की पत्नी से दिनदहाड़े साठ हजार रूपये की छिनतई
गोपालगंज के मीरगंज में अपराधियों के बढ़ते हौसले के आगे मीरगंज की पुलिस पस्त नजर आ रही है। अभी मंगलवार की रात्रि सेल्समैन से 5 लाख से ज्यादा की लूट की घटना का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि बुधवार को फिर बाइक सवार अपराधियों ने एक रिटायर्ड रेलवे कर्मी की पत्नी से 60,000 रूपये छीन कर चलते बने।
मामले में बताया जाता है कि जिगना जगरनाथ कुरमीटोला के निवासी और रेलवे से गार्ड पद से रिटायर्ड गिरीश पटेल अपनी पत्नी ललिता देवी के साथ नरैनिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा में आए थे। वहां से इन्होंने अपने पेशंन की 60 हजार की रुपए की राशि निकासी कर बैंक से बाहर निकल कर कुछ कदम आगे चले थे कि अपाचे पर सवार दो बाइक लुटेरों ने उनके हाथ से नोटों से भरे झोला छीनकर सिवान के तरफ फरार हो गए। पीड़ित दंपत्ति शोरगुल करते रह गए और दिनदहाड़े बाइक लुटेरे अपना काम कर चलते बने। मामले में पीड़ित दंपति ने बताया कि झोले में रकम के साथ साथ बैंक की कागजात और एटीएम जैसे जरूरी सामान भी जरूरी सामान भी थे। जिसे लुटेरे अपने साथ लेते गए हैं। मामले में जब दंपती ने थाने में शिकायत की तो उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन देकर वापस घर लौटा दिया गया।
मामले के संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही वह इस बारे में कुछ कह पाएंगे। वही 2 दिन में हुई लगातार बड़े घटनाओं के धमक के बाद मीरगंज के लोगो मे दहशत देखी जा रही है।