गोपालगंज: वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने की बैठक
गोपालगंज: प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष फैज़ अहमद एवं जिला सचिव डॉ एल्लोरा नंदी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने बैठक आयोजित किया।बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक लगभग एक घण्टे तक चली। जिसमें बिहार के 38 जिले के अध्यक्षों एवं जिला सचिवों ने अपनी बातें और अपने जिले के निजी विद्यालयों के समस्याओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को अवगत कराया।
गोपालगंज जिला अध्यक्ष फैज़ अहमद एवं जिला सचिव डॉ एलोरा नंदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद से कहा कि गोपालगंज जिला के निजी विद्यालयों का सत्र 2014 -15 , 2015 -16 एवं 2016 -17 का लगभग एक करोड़ रुपए विभागीय लापरवाही के करण से वापस चला गया जो विद्यालयों को जल्द से जल्द दिलवाया जाए। साथ ही वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 का आरटीई का पैसा निजी विद्यालयों के खाते में भेजवाने का कार्य किया जाए ताकि निजी विद्यालयों एवं शिक्षकों को कुछ राहत की सांस मिल सके।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार के सभी अध्यक्षों एवं सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस दुख की घड़ी में धैर्य से काम ले मैं आप सभी की समस्याओं को बहुत जल्द ही मुख्यमंत्री से अवगत कराकर आप सभी का कुछ ना कुछ समाधान करवाऊंगा।