गोपालगंज: खान व भूतत्व मंत्री ने जिस युवती के अपहरण का उठाया था मुद्दा, युवती सकुशल हुई बरामद
गोपालगंज: खान व भूतत्व मंत्री जनक राम ने गोपालगंज एसपी और डीएम को पत्र लिखकर दलित समुदाय की युवती का शादी का नियत से अपहरण करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के युवक पर अपहरण कर जबरन धर्मांतरण करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद गोपालगंज एसपी ने अपहृत युवती को सकुशल बरामद करने का दावा किया है।
अपहृत युवती को कुचायकोट पुलिस ने सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र से बरामद किया है और पुलिस का दावा है कि बरामद युवती की उम्र 13 साल नहीं बल्कि 18 साल से ज्यादा है। युवती को कोर्ट में पेश कर 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा।
मंत्री जनक राम ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि कुचायकोट के खजूरी पंचायत के मनियारी गांव की नाबालिग युवती का अल्पसंख्यक समुदाय के युवक के द्वारा शादी के नियत से अपहरण कर लिया गया है। इसको लेकर उन्होंने एसपी और डीएम को पत्र लिखा था। और दलित समुदाय की बेटी के ऊपर अत्याचार का आरोप लगाया था। मंत्री ने एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में पीड़ित पिता का बयान दिखाई गयी थी। जिसमे पिता ने कुचायकोट थाना में आवेदन देकर बेटी की अपहरण करने की बात कही थी।
हालांकि मंत्री के पत्र के बाद एसपी ने युवती के सकुशल बरामद करने का दावा किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बरामद युवती बालिग है। और जिस लड़के पर अपहरण करने का आरोप है व लड़का नाबालिग है। जिससे पूछताछ की जा रही है।