गोपालगंज: पंचदेवरी में दो दुकानों में हुई चोरी, सड़क जाम कर आक्रोशित व्यवसायियों ने किया हंगामा
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के कोईसा चौराहे पर सोमवार की रात चोरों ने दो दुकानों को अपना निशाना बनाया। एक किराना दुकान से 20 हजार नगदी सहित लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली तो वही एक मेडिकल स्टोर से डेढ़ हजार नगदी सहित हजारों रुपए की दवा की चोरी चोरों ने कर ली और फरार हो गए। चोरी की घटना की जानकारी व्यवसायियों को सुबह में लगी तो व्यवसायियों ने मिश्रौली पंचदेवरी सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान व्यवसायियों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
व्यवसायियों के जाम व हंगामा के कारण मिश्रौली पंचदेवरी सड़क लगभग पांच घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। घटना की जानकारी मिलते हैं कटेया थाने के एसआई महावीर उरावं पुलिस बल के साथ पहुंचे। जहां उनको भारी फजीहत झेलनी पड़ी। वहीं कुछ देर बाद पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे तो व्यवसायियों ने उन्हें भी खरीखोटी सुनाया। व्यवसायी वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। जिसके बाद पंचदेवरी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव पहुंचे और व्यवसायियों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
बीडीओ ने बताया कि कोईसा चौराहे पर पुलिस की व्यवस्था के लिए जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा जाएगा। व्यवसायियों को अब कोई परेशानी नहीं झेलनी होगी। व्यवसायियों का आरोप था कि कोईसा चौराहे से महज एक सौ मीटर दूरी पर पुलिस रोज रात में वाहन जांच तथा शराब जांच करती है। उसके बाद भी हमेशा चौराहे पर स्थित दुकानों से चोरी होती रहती है। इसके पहले दो वर्ष में चोरों ने 14 दुकानों को अपना निशाना बनाया है। जिसकी शिकायत कटेया पुलिस से की गई है। लेकिन, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति कटेया पुलिस ने की है।