गोपालगंज सदर अस्पताल के कु-व्यवस्था पर उठा सवाल, रोगी कक्ष में रखे जाते है शव
गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 24 घंटे से रखे गए बाल कैदी के शव से बदबू निकलने से इलाज कराने आये मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है। सदर अस्पताल में शव गृह नहीं होने को लेकर यंहा शव को सड़ने को अस्पताल प्रशासन छोड़ देता है।
प्रभारी सिविल सर्जन कहते है की इमरजेंसी वार्ड में मरने के बाद पुलिस को सुचना दे दी जाती है। शव को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी पुलिस को होती है। कैदी के शव को उठाने के लिए पुलिस को सुचना देर रात ही दे दी गई लेकिन पुलिस 24 घंटे बाद नही शव को नहीं उठा सकीय है जिला कारण इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों और परिजनों का बदबू आने से परेशान है॥ नाक बांध कर इमरजेंसी वार्ड के लोग रह रहे है।