गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हाईवे लूटेरे गिरोह के दो सदस्य रंगेहाथ गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने लक्जरी गाडियो की लूट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधियो के पास से पुलिस ने लूटी गयी बाइक और बोलेरो को भी जब्त किया है. यह कारवाई एएसपी के नेतृत्व में बनायीं गयी स्पेशल पुलिस टीम ने किया है. यह बरामदगी बरौली के धनटोली गाँव से हुई है.
एएसपी विनय तिवारी के मुताबिक लूट की गयी गाडियो की बरामदगी के लिए मोहम्मदपुर, बरौली, सिधवलिया, मांझा और नगर थाना पुलिस संयुक्त टीम बनायीं गयी थी. एएसपी विनय तिवारी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व गोपालगंज से बोलेरो और बाइक लूट की गयी थी. इस मामले में हाईवे लूट गैंग के मुख्य सरगना को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इसी गैंग का दुसरे नम्बर का अपराधी युसफ अली उर्फ़ मिस्टर करीब आधा दर्जन लूट की घटनाओ में संलिप्त है. जिसे गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा इसी गैंग का दूसरा अपराधी दाउद को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधी माधोपुर ओपी क्षेत्र के रहने वाले है. इन अपराधियो के द्वारा पूछताछ की जा रही है. विनय तिवारी के मुताबिक पूछताछ में यह भी पता चला है कि ये लूटी गयी बाइक और गाड़ी को किसी तीसरे गिरोह के सदस्यों को औने पौने कीमत बेच देते थे. फिर उस गैंग के द्वारा इन गाडियो को दूसरी जगहों पर बेचीं जाती थी. यह पूरा गिरोह कैसे काम करता है और कौन कौन इस गिरोह में शामिल है. पूरी छानबीन की जा रही है.