गोपालगंज में पंचदेवरी प्रखंड के अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में हुई सुनवाई
गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के अंचल कार्यालय में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें दो नए मामलों की सुनवाई हुई। तो वहीं दो पुराने मामलों का निपटारा भी किया गया। लोक शिकायत के आवेदन के आलोक में चल रहे अतिक्रमण वाद की सुनवाई भी की गई।
सीओ आदित्य शंकर ने बताया कि नेहरूआ कला गांव की मुन्नी देवी व नृपत छापर गांव के रमाशंकर शुक्ल के द्वारा आवेदन देकर दखल कब्जा का मामला उठाया गया । जिसकी सुनवाई की गई । और अगली तारीख तक के लिए जांच में रखा गया । वहीं बहेरवां गांव के इस्लाम अंसारी का दखल कब्जा व सेमरियां गांव में रास्ता के विवाद के मामले का निपटारा किया गया । परसा गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को लोक शिकायत निवारण केंद्र से भेजी गई नोटिस की सुनवाई की गई । सीओ ने कहा कि अंचल क्षेत्र में जो भी सरकारी जमीन है उसे हर हाल में खाली कराया जाएगा । उन्होंने आम लोगों से अपील भी की जो लोग सरकारी जमीन पर दखल कब्जा किए हुए हैं । वे उन्हें खाली कर दें ।अन्यथा सरकारी विधि से खाली कराने पर मुआवजा भी वसूला जाएगा ।
इस मौके पर सत्येंद्र सिंह, अमीन विद्या प्रकाश तिवारी, उमाकांत तिवारी, शैलेश कुमार सहित कई कर्मी मौजूद रहे।