गोपालगंज: यूपी से अवैध शराब का धंधा जोरों पर, लग्जरी गाड़ी से फिर पकड़ा गया 22 कार्टन शराब
गोपालगंज: बिहार में शराब बंदी के बावजूद यूपी से शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। होली त्योहार के मद्देनजर शराब तस्कर काफी सक्रीय हो गए हैं। बीते 24 घंटे में तीन खेप शराब को गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने दबोचा है। ताजा मामले में तमकुही से विदेशी शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे एसयूवी कार में 22 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बलथरी चेकपोस्ट पर मुखबिरों की सूचना पर वाहनों की जांच में एसयूवी कार को जब्त किया गया। जिसमें विदेशी शराब की 194 लीटर शराब बरामद किया गया। मौके से शराब तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर के कृष्णा कुमार तथा राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ कर शराब माफियाओं के रैकेट को खंगालने में टीम जुटी है। वहीं बुधवार की दोपहर उत्पाद विभाग की टीम को मुखबिरों ने बताया कि पिकअप से शराब की खेप आ रही। जैसे ही उत्पाद की टीम जलालपुर रोड में निकली की गाड़ी को देखकर एक टेंपू को खड़ा कर चालक भाग निकला। टेंपू में तहखाना बनाकर शराब 40 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ।