गोपालगंज के माधोपुर ओपी में अज्ञात महिला का मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
गोपालगंज जिला के माधोपुर ओपी में सरेया नरेंद्र गांव में उस वक्त सनसनी फ़ैल गयी जब गांव के ही नहर में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। अज्ञात महिला का शव बरामद होना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। कयास लगाया जा रहा है महिला का हत्या कर नहर में फेंक दिया गया है।
गौरतलब है की मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीण काम के लिए जा रहे थे। तभी देखा कि सरेया नरेंद्र गांव के समीप नहर के किनारे एक महिला मृत पड़ी हुई मिली। इसकी सूचना ग्रामीणों ने माधोपुर ओपी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ भी किया, लेकिन कोई कुछ भी नहीं बता पा रहा था। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ऐसी चर्चा है कि महिला का हत्या कर नहर में फेंक दिया गया है। इधर पुलिस ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।