गोपालगंज: पल भर में मातम में तब्दील हो गई गई खुशियां, अज्ञात वाहन के चपेट में आने से युवक की मौत
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के नवादा गांव के समीप नवादा रोड में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक युवक बतरदेह गांव का रामरतन साह का पुत्र रंजीत साह बताया गया है।
घटना के सम्बधन में बताया जा रहा है कि वह अपने ससुराल अपने साले के तिलक समारोह में शामिल होने आया था। वही कुछ काम से वह नवादा से बरौली बाइक से अकेले ही जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन के चपेट में आने स बाइक इसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। इसकी सूचना मिलते बरौली थाना थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह अपने दल बल के साथ वहां पहुच कर मामले की जांच करने के साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल में भेज दिया। इसकी सूचना मिलते ही उसके घर मे कोहराम मच गया। वही रात्री में ही घटना की सूचना नवादा गांव मे जैसे ही लगी कि काफी संख्या में लोग देखने के लिए वहां पहुच गये।
Hii