गोपालगंज: जल जीवन हरियाली एवं नल जल योजना की कार्यप्रगति को लकर की गई समीक्षात्मक बैठक
गोपालगंज ज़िला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन की अध्यक्षता मे डीपीएम एवं सभी बीपीएम के साथ जीविका द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक तथा पंचायत तकनीकी सहायकों के साथ बैठक कर जल जीवन हरियाली एवं नल जल योजना की कार्यप्रगति की समीक्षात्मक बैठक की गयी।
जीविका द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने स्वयं सहायता समूह के निर्माण एवं बैंक ख़ाता खोलने मे जो अंतर है उसे पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा नीरा और सतत जीविकापार्जन के संबंध मे अद्दतन प्रगति सुनिश्चित करने हेतु भी निदेश दिया गया। साथ ही अगली बैठक से योजनावार वृस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
वही दूसरी ओर सभी पंचायत तकनीकी सहायकों के साथ जल जीवन हरियाली एवं नल जल योजना की कार्यप्रगति की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा पंचायत अंतर्गत सभी आँगनवाडी केन्द्रो, विद्यालयों, पंचायत सरकार भवन, स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र को अनिवार्य रूप से नल जल योजना से अच्छादित करने का निदेश दिया गया। जल जीवन हरियाली मे सार्वजनिक कुओं को जीर्णोद्धार, सोख्ता रिचार्ज योजनाओं की पूर्णता एवं जिओ टैगिंग की समीक्षा की गयी। इस क्रम मे सभी तकनीकी सहायकों को निदेश दिया गया की सभी योजनाओं को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करे। साथ ही अगली बैठक से अपूर्ण योजनाओं के संबंध मे कारण सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।