गोपालगंज: बोचहां विधानसभा उपचुनाव में राजद के जीत के साथ बिहार सरकार की उल्टी गिनती शुरू
गोपालगंज: बोचहां विधानसभा उपचुनाव में राजद की जीत बिहार सरकार के खिलाफ जनता की आवाज है। राजद के इस जीत के साथ ही बिहार सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उक्त बातें राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने आज चुनाव परिणाम आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही।
इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने उपचुनाव में भाजपा के करारी हार को सरकार के प्रति जनता का आक्रोश बताते हुए कहा कहा कि उपचुनाव में बदहाली, बेरोजगारी, बदहाल शिक्षा और ध्वस्त कानून व्यवस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया है। भुटटो ने कहा कि चुनाव परिणाम के साथ ही सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और आने वाले समय मे इस सरकार का जाना तथा तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है।