गोपालगंज: कबाड़ी की दुकान में छापेमारी, धातु की मूर्ति सहित भारी मात्रा में बाइक स्पेयर पार्ट्स बरामद
गोपालगंज: बरौली थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कई कबाड्डी की दुकानों में छापेमारी की है। जहां से मोटरसाइकिल और उसके स्पेयर पार्ट्स भारी मात्रा में बरामद किए गए हैं। चोरी की गाड़ियों की कटाई को लेकर मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि धातु की मूर्ति भी कबाड्डी के दुकान से बरामद हुई है। अभी एक-एक समान को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है ताकि इस पर आगे की कार्रवाई की जा सके।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि दिखावे के लिए यह कबाड्डी की दुकान है इसके अंदर वाहनों की कटाई का काम चल रहा है इसकी बारीकी से जांच की जा रही है कि यह वाहन चोरी के हैं या किस तरह के वाहन है ताकि इन पर आगे एक्शन लिया जा सके। चुनाव को ध्यान में रखकर पुलिस ने इस तरह का अभियान शुरू किया है।