गोपालगंज में पिस्तौल, रिवाल्वर और एक दर्जन जिंदा कारतूस के साथ दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने दो हथियार के साथ दो कुख्यात अपराधियो को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। वही अपराधियो के पास से एक पिस्तौल, एक रिवाल्वर और 13 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने एक लूटी गयी बाइक भी जब्त किया है। यह कारवाई फुलवरिया पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर फुलवरिया के चुरामन चक मिया टोला के पास की है।
फुलवरिया थाना के एएसआई अवध कुमार राय ने बताया की फुलवरिया थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय को सुचना मिली थी की कुछ अपराधी अवैध हथियार के साथ किसी अपराध की योजना बना रहे है। इसी सुचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चुरामन चक गाँव में छापामारी की गयी। छापामारी और तलाशी के दौरान कुख्यात मिंकू राय और अमित सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जिनके ऊपर लूट, छिनतई और बाइक चोरी के मामले दर्ज है। गिरफ्तार अपराधियो के पास से एक रिवाल्वर, एक पिस्तौल और 13 जिन्दा कारतूस के साथ एक बाइक भी जब्त किया है। अपराधी किसी लूट की योजना बना रहे थे। लेकिन रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिए गए है। गिरफ्तार अपराधियो से पूछताछ के बाद पुलिस ने देर शाम जेल भेज दिया है।