गोपालगंज: कई विद्यालय भवन हीन, कईयों में शिक्षकों की कमी, बच्चों को कैसे मिलेगा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
गोपालगंज: सरकार भले ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात कर रही हो, लेकिन गोपालगंज में ज़मीनी हकीकत कुछ अलग ही बयां कर रही है. गोपालगंज में कई ऐसे प्राथमिक और मध्य विद्यालय है जहाँ संसाधनों का अभाव है. जिले के कई स्कूल भवन हीन है तो कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. सवाल ये है कि ऐसे में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे मुहैया कराई जा सकती है.
गोपालगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 10 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्थित है. यह स्कूल 1 कमरे में सीमित है. एक ही कमरे में 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों की पढ़ाई होती है. एमडीएम का खाना भी बनता है और ऑफिस का संचालन भी होता है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं स्कूल एक कमरे में संचालित है. भवन का अभाव है. स्कूल में बिजली के कनेक्शन नहीं है. 1 कमरे में 5 क्लास के छात्र एक साथ पढ़ रहे हैं तो वही 1 ब्लैकबोर्ड पर 3 शिक्षिकाएं पढ़ा रही है.
वही गोपालगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि एक कमरे में विद्यालय चल रहा है. डीपीओ को पूरे मामले की जांच के लिए आदेश दिया गया है. 1 किलोमीटर की दूरी के अंदर कितने स्कूल है. इसकी जांच की जा रही है. ताकि इस विद्यालय को दूसरे विद्यालय में टैग करने हेतु विभाग को रिपोर्ट भेजा जा सके.