गोपालगंज: मारपीट के पुराने मामले में घायल किशोरी ने टॉचर किये जाने से तंग आकर जहर खाकर दी जान
गोपालगंज में बरौली प्रखंड के माधोपुर ओपी के सरेया नरेंद्र गांव में मारपीट के पुराने मामले में घायल किशोरी ने बार-बार टॉचर किये जाने से तंग आकर बुधवार को जहर खाकर जान दे दी. किशोरी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक किशोरी बेचु बैठा की पुत्री 15 वर्षीय निगम कुमारी बतायी गयी. पुलिस का कहना है कि जहर खाने से किशोरी का पोस्टमार्टम करा रही है. रिपोर्ट आने पर मामला स्पष्ट हो पायेगा.
बताया जाता है की बरौली प्रखंड के माधोपुर ओपी के सरेया नरेंद्र गांव में बीते 19 अप्रैल को जमीन विवाद में मारपीट हुई थी. घटना में कोचिंग से लौट रही निगम कुमारी और उसके परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया गया था. मामले में परिजनों ने सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. लेकिन पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. लोगों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से टॉचर किया जा रहा था. टॉचर करने वाले कौन लोग थे, इसकी जांच पुलिस कर रही है.
वहीं पुलिस का कहना है कि निगम कुमारी की मौत के मामले में एक-एक बिंदु पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पायेगा कि मौत कैसे हुई है. वहीं पुलिस का कहना है की मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ किशोरी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के सदस्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से दहशत में हैं.