गोपालगंज: चवर में अचानक लग गई आग, 20 बिगहा खेत में गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई राख
गोपालगंज के कुचायकोट थाने के पाण्डे परसोनि व मिस्रोली के चवर में मंगलवार को अचानक आग लग गई। इस अगलगी की घटना में 20 बिगहा खेत में गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। अगलगी की घटना देख आसपास के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर आग बुझाने मे लग गए। करीब एक घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक आग की लपेटो में 20 बीघा की खेत में लगी गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।
कुचायकोट गांव के मदन मोहन प्रसाद, लालती देवी,हरेंद्र मिश्र, वीरेंदर मिश्र, विजय मिस्र, बबन मिश्र, जगदम्बा मिश्र, महामाया मिश्र, श्रीकिशुन प्रसाद, सत्यनाराण चौधरी, सुजीत कुमार, मुन्ना सह, ओमप्रकाश गुप्ता, सहित कुचायकोट विंदवालिया मिस्रोली के अनेको किसानों का फसल तैैयार गेहू की फसल जलकर हो गइ।