गोपालगंज में 2 दिन पूर्व घर से लापता युवती का शव तालाब से हुआ बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस
गोपालगंज के महमदपुर थाना के बांस घाट मसुरिया गांव के एक तालाब से एक युवती का शव बरामद हुआ है। युवती बाँस घाट मसुरिया गांव के दिना राय की पुत्री पुतुल कुमारी बताई जा रही है। शव मिलने की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है वहीं मामले की छानबीन में जुट गयी है।
बताया जाता है की पुतुल 4 अप्रैल से अपने घर से अचानक गायब हो गयी थी। जिसकी सूचना परिजनों ने थाना में दी थी। पुलिस अभी मामले की छानबीन कर ही रही थी कि आज सुबह युवती का शव तालाब में तैरते हुए मिला। परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो वे तुरंत थाना को सूचित किये। थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस इस मामले में कुछ भी साफ़ साफ़ बताने से कतरा रही है।