गोपालगंज में परिजनों की डांट के बाद दो लड़कियों ने नहर में छलांग लगा कर की आत्महत्या की कोशिश
गोपालगंज में परिजनों की डांट के बाद सोमवार को मीरगंज के हथुआ शाखा नहर में एक गांव की दो लड़कियों ने छलांग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों लडकियों को नदी से शकुशल बाहर निकाल लिया गया जिसके बाद परिजनों को सुचना मिलने पर परिजन दोनों लडकियों को अपने साथ घर लेकर चले गए।
बताया जा रहा है कि रविवार को एक गांव की दो लड़कियां अपने घर से मीरगंज चली गई थीं। भनक लगने के बाद पहुंचे परिजन दोनों को डांट फटकार लगाते हुए अपने साथ ले कर घर चले आए। इसके बाद सोमवार को दोनों लड़कियां एक -दूसरे को दुपट्टे से बांध कर नहर में कूद पड़ीं। मौके पर बगल में खेत में काम कर रहे लोगों ने दोनों को नहर से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद परिजन दोनों को वापस ले गए। नहर से बाहर निकाले जाने पर दोनों लड़कियों ने परिजनों की डांट से नहर में आत्महत्या करने के लिए कूदने की बात स्थानीय लोगों को बतायी। हालांकि पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है।