गोपालगंज: दो बच्चो की माँ होते हुए भी तब्बू खातून ने बीपीएससी की परीक्षा में किया सफलता हासिल
गोपालगंज के मांझागढ़ प्रखंड अंतर्गत धोबवलिया गांव के हबीबुल रहमान की बेटी तब्बू खातून बीपीएससी के 64वीं परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में सफ़लता प्राप्त करते हुए 2129वा रैंक हासिल कर अपने पिता का नाम रोशन किया है।
तब्बू तीन बहन और दो भाई है। तब्ब्य वर्ष 2013 में कमला राय कॉलेज से इंटर पास कर बीपीएससी की तैयारी कर रही थी। पिता विदेश में रहते है। वर्ष 2016 में तब्बू की शादी चम्पारण हो गयी। शादी होने के बाद भी बीपीएससी की तैयारी करती रही। दो बच्चे को संभालने के साथ बीपीएससी परीक्षा निकालने की तमना पूरी कर अपने पिता का नाम रोशन करते हुए यह साबित कर दी है कि अगरआदमी प्रयास कर जो बनना चाहे बन सकता है। जैसे चींटी अपनी वजन से ज्यादा चीनी के कर्ण को लेकर पहाड़ तक चढ़ सकती है, तो आदमी क्यो नही जो चाहे वे क्यो नही बन सकता है।
तब्बू ने साल 2021 में बिहार सिविल सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्हें ये सफलता पहली बार में ही मिली है। धोबवलिया गांव की रहने वाली तब्बू खातून की सफलता से हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने ना सिर्फ कम संसाधनों में बल्कि मां होने के साथ-साथ बीपीएससी की परीक्षा के जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। उनके लिए बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल करना आसान नहीं था। तैयारी के दिनों में वो अपने परिवार की जरूरतों को देखते हुए अपनी तैयारी के लिए समय निकाला। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई गांव की राजकीय मकतब मध्य विद्यालय धोबवालिया और कमला राय कॉलेज गोपालगंज से ही पूरी की।