गोपालगंज: अपहरण कर हत्या के मामले में सिधवलिया के लापरवाह थानाध्यक्ष की भूमिका की होगी जांच
गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने सिधवलिया के सलेमपुर में युवक का अपहरण कर निर्मम हत्या के मामले में सिधवलिया के लापरवाह थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच के आदेश दे दिए हैं।
दरअसल सिधवलिया के सलेमपुर में 27 वर्षीय युवक अजय सहनी का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या से पहले युवक को बंधक बनाया गया था। पेड़ में बांधकर उसकी रात भर पिटाई की गई। पीड़ित युवक के प्राइवेट पार्ट को कुचल दिया गया था। और फिर उसकी निर्मम हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया था। मृतक युवक की मां ने 3 दिन पहले ही इस मामले में बेटे की बरामदगी को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बावजूद इसके थानाध्यक्ष के द्वारा आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। जिसकी वजह से उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।
एसपी आनंद कुमार ने मामले का संज्ञान लिया है और एसपी ने सिधवलिया थाना अध्यक्ष की लापरवाही की भूमिका को लेकर हेड क्वार्टर डीएसपी को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने जांच कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। एसपी आनंद कुमार ने कहा कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि सिधवलिया के सलेमपुर निवासी 27 वर्षीय युवक अजय साहनी की 3 दिन पहले किडनैप कर लिया गया था। और उसकी निर्मम हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। कल सिधलिया पुलिस ने पश्चिम चंपारण के गोविंदगंज इलाके से शव को बरामद किया था।