गोपालगंज: सीएसपी संचालक से 80 हजार की लूट, दहशत फैलाने के लिए कि दो राउंड की फायरिंग
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ राजापट्टी स्थित फिनो बैंक के सीएसपी से अज्ञात बदमाशों ने संचालक से गनपॉइंट पर 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि वैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सबली गाँव निवासी सनेश प्रसाद के पुत्र रोमन कुमार वर्ष 2019 से पकड़ी मोड़ स्थित राजापट्टी के पास फिनो बैक का सीएसपी चलाता है। इस दौरान आज वह अपने सीएसपी पर बैठा था तभी ग्राहक बनकर पहले एक बदमाश सीएसपी में प्रवेश किया। इसके बाद दो लोग प्रवेश देखते ही देखते तीन बदमाश मास्क लगकार पहुंच गए और पिस्टल निकाल कर कनपटी पर सटा दिया।।इस दौरान एक बदमाश ने मेरे काउंटर के रखरे 80 हजार रुपये लूट लिए। साथ ही धमकी दिया कि शोर मचाने पर गोली मार देंगे। बदमाश जब लूट कर भाग रहे थे तब शोर मचाई गई जिसके बाद दो राउंड फायरिंग किया।।घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशो की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही इस घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना के पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर बदमाशो के शिनाख्त कर गिरफ्तारी में जुट गई है।वही पुलिस को मौके वारदात से एक खोखा बरामद हुआ है जिसे अपने कब्जे में लेकर जँच पड़ताल कर रही है।