गोपालगंज: पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नियमित रूप लगातार लोगों की हो रही है कोरोना जांच
गोपालगंज: कोरोना वायरस का संक्रमण भले ही इन दिनों कम होता दिखाई दे रहा है। लेकिन पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नियमित रूप से होने वाली कोरोना की जांच में कभी कोई शिथिलता नजर नहीं आयी है। पिछले साल कोरोना का कहर बरपने के बाद सरकार के निर्देश पर शुरू की गई कोरोना की जांच का सिलसिला दूसरे चरण में भी लोगों की जिंदगी में खतरा बन कर आए इस जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए तथा इस रोग की पहचान के लिए की जाने वाली अभी भी जारी है। अन्य दिनों की तरह सोमवार को भी पीएचसी पर तथा प्रखण्ड के विभिन्न भागों में शिविर लगाकर कोरोना की जांच की गई।
स्वास्थ्य केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को कुल 75 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। इससे पूर्व शनिवार को 148 लोगों की कोरोना की जांच पीएचसी सहित विभिन्न भागों में की गई। वैसे बताया जाता है कि कोरोना की जांच कई लोग स्वयं आकर करा लेते हैं, जबकि कई लोग इसकी जांच में दिलचस्पी नहीं लेते हैं।